निगमायुक्त का नवाचार पेवर ब्लॉक लगे स्थान पर भी किया जायेगा वृक्षारोपण

*ट्री गार्ड से सुरक्षित इन पौधों की वृक्ष बनने तक बेहतर देखभाल करें- निगमायुक्त*

सागर

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा शहर में किए जा रहे वृक्षारोपण के दौरान नवाचार करते हुए पी पी पी अभियान यानि पर्यावरण, पेड़,और पेवर ब्लॉक मे सामंजस्य बनाते हुए पौधे लगाने का अभियान। अब ऐसे स्थान जहां पेपर ब्लॉक लगे हैं उस स्थान से कुछ पेवर ब्लॉकों को निकाल कर वहां गड्ढा कर पौधा लगाने का कार्य किया जायेगा ताकि पाथवे पर चलने वाले नागरिकों को पेड़ो की छाया मिले ।
इस नवाचार की शुरुआत बुधवार को संजय ड्राइव के किनारे पेवर ब्लॉक लगे पाथवे से की गई। यहां कुछ पेपर ब्लॉक एक निश्चित दूरी के अंतर से निकालकर उनमें लगभग 8-10 फ़ीट के बड़े-बड़े पौधे लगाए गए हैं। इसी प्रकार की शुरुआत जिला प्रशासन, नगर निगम और सीताराम रसोई परिवार के संयुक्त तत्वाधान में सिविल लाईन क्षेत्र में सेंट्रल बैंक से कुलपति निवास के गेट तक बने पाथवे पर 8 से 10 फीट ऊंचे बकौली एवं अन्य पौधों का पौधरोपण कर की गई और संकल्प लिया गया कि इन पौधों के बड़े होकर विशाल वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल की जाएगी ताकि यह पौधे जल्दी छाया देने योग्य बन सके। पौधारोपण के बाद इन पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए है।
यह नवाचार करते हुए निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने समस्त इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि जिस स्थान पर पेपर ब्लॉक लगाये जाए वहां बीच-बीच में पौधे भी लगाने का कार्य करें और उन पौधों के वृक्ष बनने तक देखभाल भी की जाए।

Leave a Comment