शिक्षक के खाते से निकाल लिए थे 85 हजार रु, चोरी हुए मोबाइल के साक्ष्य मिलने पर पुलिस अधीक्षक को कराया अवगत

सागर

कुछ दिनों पूर्व एक शिक्षक का मोबाइल चोरी का खाते से 85 हजार रुपए निकालने का मामला समाने आया था, जिसको लेकर शिक्षक को कुछ साक्ष्य अभी मिले हैं जिसको लेकर शिक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है तथा मोबाइल एवं खाते से निकाले गए रुपए को लेकर आगे कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
शिक्षक धनीराम लड़िया ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि उक्त विषय के संबंध आपको जानकारी से अवगत कराना चाहता हूँ कि जो मेरा मोबाईल चोरी हो गया था और उससे कई ट्रांजक्शन द्वारा रुपए निकाले गये थे उनके संबंध में कुछ जानकारी मिली है जो इस प्रकार है।
मेरे पास मोबाइस से फोन आया है जो सतना का है और उसका बैंक क्योस्क है, और उसका मो. नं. 919424347367 है, इसने बताया कि मेरे पास एक 18-20 साल का लड़का आया था और मुझसे 20,000  रू. मांगने लगा, जिसके पास धनीराम लड़िया का आधार कार्ड था, मैंने उससे उसका आधार कार्ड ? मांगा जो नहीं दिया, कुछ देर बहस करने के बाद चला गया, फिर मैंने 920,000/- रू. जो धनीराम लड़िया के खाते में वापिस कर दिये। इसका सी.सी.टी.व्ही सागर साईबर काम को भेज दिया है। उस लड़के का नाम माही महेश तथा उसका मोबाइल नं. 918102396420 जो बंद बता रहा है।
शिक्षक श्री लड़िया ने बताया कि शत्रुधन कुमार बिहार से फोन आया जिसका मो.नं. 918083113246 है, इसने बताया कि धनीराम लड़िया के फोन-पे से दिनांक 17 जून 2024 को 10,100 /- आये इसके कुछ देर बाद एक महिला आई उसने 100/- काटकर 10,000/- की मांग की जो शत्रुधन ने दे दिए, वह महिला अज्ञात बताई जा रही है। अत: उक्त जानकारी आपकी ओर प्रेषित है। उक्त जानकारी के आधार पर निवेदन है कि आगे की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए।

Leave a Comment