



सागर/दिल्ली
विधायक शैलेंद्र जैन ने दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की बधाई दी और संचार विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की,उन्होंने सागर में बीएसएनएल की 4 जी नेटवर्क की सेवाएं जल्द शुरू करने एवम इसके लिए जो टावर है वह अपर्याप्त है इनकी संख्या बढ़ाने के लिए चर्चा की,उन्होंने कहा कि सागर में अभी 14 टावर है जिनमे 4 जी के लिए 5 टावर दिए गए हैं लेकिन आवश्यकता 14 टावर की है,इसके अलावा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल के दुरुस्तीकरण कार्य को करने की मांग की जिससे एक कस्बे की दूसरे कस्बे से बेहतर कनेक्टिविटी हो सके ,रेलवे ट्रैक क्षेत्र एवम हाईवेज पर नेटवर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पुराने टावर्स को क्रियान्वित किया जाए इस पर भी चर्चा की गई ताकि सफर करते समय यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त हो सके, विधायक जैन ने 4जी सेवाओं के शुभारंभ पर माननीय मंत्री महोदय को सागर आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और सभी पॉइंट्स को नोट करके इनपर काम करने की बात कही।