पुलिस लाईन सागर में आयोजित किये गये समर कैंप का समापन

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा बच्चों एवं प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित

सागर

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार सागर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं रक्षित निरीक्षक सागर नितेश वाईकर के नेतृत्व में पुलिस लाइन सागर में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये दिनांक 10.05.2024 से दिनांक 17.06.2024 तक निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया। समर कैम्प में 160 बच्चों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करवाया गया। बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु पुलिस विभाग के दक्ष प्रशिक्षकों एवं प्रायवेट संस्था के माध्यम से समर कैम्प आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प में शामिल बच्चों को योगा, डांस, मेंहदी, कम्प्यूटर, पेंटिंग एवं खेल की विभिन्न विधाओं जैसे- फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन, एथेलिटिक्स जैसी विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा उपरोक्त गतिविधियों मे बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया। दिनाँक 17.06.2024 को पुलिस अधीक्षक सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ.श्री संजीव उइके की उपस्थिति में समर कैम्प 2024 समापन समारोह में बच्चों को परिवार सहित पुलिस लाइन ग्राउण्ड सागर में आमंत्रित किया गया । समापन समारोह मे पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समर कैम्प में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समर कैम्प में शामिल बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षको को भी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment