वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने किया ECC सोसायटी चुनाव का शंखनाद

बीना

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने किया वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री  अशोक शर्मा  ने किया ECC सोसायटी चुनाव का शंखनाद।

महामंत्री द्वारा 26 जून को होने वाले ECC bank के के प्रचार हेतु बीना पधारे एवम धुंआधार प्रचार किया।
एवम विभिन्न विभागों में जाकर गेट मीटिंग की।
जिसमे ECC bank पर काबिज यूनियन द्वारा कर्मचारी विरोधी गतिविधियां का खात्मा एवं 2 गारंटर के खत्म कर रेल कर्मचारियों को लोन उपलब्ध कराना, सस्पेंस अकाउंट का पैसा कर्मचारी के हितों में खर्च करना के बात कही।
बीना से WCRMS की ओर से चुनाव चिन्ह गाय पर वोट डालने की अपील की।
WCRMS के डेलीगेट प्रत्याशी लाखन सिंह, सौरभ पाठक, नितिन राय , सार्थक तिवारी को भरी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
गेट मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए।
WCRMS के समस्त पधाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ता, यूथ विंग पधाधिकारी उपस्थित हुए। महामंत्री द्वारा 26 जून को होने वाले ECC bank के के प्रचार हेतु बीना पधारे एवम धुंआधार प्रचार किया।
एवम विभिन्न विभागों में जाकर गेट मीटिंग की।
जिसमे ECC bank पर काबिज यूनियन द्वारा कर्मचारी विरोधी गतिविधियां का खात्मा एवं 2 गारंटर के खत्म कर रेल कर्मचारियों को लोन उपलब्ध कराना, सस्पेंस अकाउंट का पैसा कर्मचारी के हितों में खर्च करना के बात कही।
बीना से WCRMS की ओर से चुनाव चिन्ह गाय पर वोट डालने की अपील की।
WCRMS के डेलीगेट प्रत्याशी लाखन सिंह, सौरभ पाठक, नितिन राय , सार्थक तिवारी को भरी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।
गेट मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित हुए।
WCRMS के समस्त पधाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ता, यूथ विंग पधाधिकारी उपस्थित हुए।

Leave a Comment