चोरों ने किया हाथ साफ जिस लाइन में 25 हजार का करंट दौड़ता है उसको भी ले गए चोर

राजेश बबेले/बीना

रिफाइनरी रेलवे ट्रैक की ओएचई वायर हुआ चोरी

रेलवे अधिकारियों ने आगासौद थाने में की शिकायत दिया आवेदन

बीना/चोरों ने किया हाथ साफ जिस लाइन में 25 हजार का करंट दौड़ता है उसको भी ले गए चोर मिली जानकारी के अनुसार शातिर चोरों ने बीना के महादेवखेड़ी रेलवे स्टेशन से रिफाइनरी जाने वाली रेलवे लाइन का ओएचई वायर चोरी की घटना सामने आई है। रेलवे विभाग ने इस मामले में आगासौद पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महादेवखेड़ी और रिफाइनरी के बीच से अज्ञात चोर करीब 250 मीटर ओएचई वायर चोरी कर ले गए। इस मामले में जब रेलवे अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया, वहीं इस मामले में पुलिस ने स्वीकार किया है कि ओएचई वायर चोरी हुआ है।
पुलिस ने रेलवे अधिकारियों की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है। चोरी की यह वारदात हैरान करने वाली है, क्योंकि ओएचई लाइन में 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ता है। इसके संपर्क में आते ही इंसान जलकर खाक हो जाएगा, इसके बाद भी चोर कॉपर का वायर चोरी करके ले जाने में सफल हो गए। यह घटना पुलिस के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों के लिए भी चुनौती बन गई है। आवेदन के आधार पर अब पुलिस विभाग इसकी जांच करेगी।

Leave a Comment