देव रघुनाथ बड़ा मंदिर के महंत पर ट्रस्ट की 37 एकड़ जमीन बेचने का आरोप

 

 

 

 

 

 

ओश

rराजेश बबेले/बीना

कालोनाइजर एवं नेताओं को लाभ पहुंचाने को लेकर जमीन को बेचा जा रहा :-आशीष चौबे

बीना  परशुराम युवा मंडल के सदस्य आशीष चौबे ने बताया कि देव रघुनाथ बड़ा मंदिर के महंत द्वारा ट्रस्ट की 37 एकड़ जमीन बेचने की तैयारी को लेकर उन्होंने घोर निंदा की उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का एक बड़ा दायित्व और कर्तव्य है। क्योंकि हमारे सनातन धर्म में ब्राह्मण को सबसे अग्रणी रूप में देखा गया है ब्राह्मण का कर्तव्य है वह सर्व समाज की बात को लेकर आगे चले इस वक्त बीना में एक बहुत बड़ा मुद्दा है की देव रघुनाथ की जमीन को पहले महंत द्वारा 80 डिसमिल जमीन बेची जा चुकी है और अब 37 एकड़ जमीन बेचने का मामला चल रहा है यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा हम देव रघुनाथ मंदिर पर पूर्ण आस्था और विश्वास रखते हैं। किंतु मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मंदिर की जमीन को क्यों बेचा जा रहा है हम सभी इसका विरोध करते हैं
यह स्पष्ट है कि कालोनाइजर एवं नेताओं को लाभ पहुंच जाने को लेकर जमीन को बेचा जा रहा है। जबकि मंदिर की खुद की आई करोड़ों में है। फिर मंदिर की जमीन क्यों बेचा जा रहा है। जिसकी हम सभी निंदा करते हैं। इस मौके पर डॉक्टर देवदत्त तिवारी, परितोष तिवारी, प्रभात व्यास, पीयूष तिवारी,नेता प्रतिपक्ष प्रशांत राय, पार्षद विवेक पोरिया ,विजय योगी, नरेंद्र सिंह ठाकुर, आदि ने निंदा की।

सर्व समाज की भी बैठक आयोजित हुई

श्री नरसिंह मंदिर पर सर्वसमाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्मिति से श्री देव रघुनाथ बड़ा मंदिर की जमीन बिही का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सर्वसमाज ने निर्णय लिया कि आगामी 1 जून को मंदिर की ओर से इसी विषय पर प्रेस कान्फ्रेंस होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। यदि मंदिर प्रशासन द्वारा जमीन बेचने का निर्णय लिया जाता है तो सर्वसमाज द्वारा क्रमिक आन्दोलन, धरना प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान सहित अन्य प्रदर्शन किये जाएगें। बैठक में नगरपालिका उपाध्यक्ष रमाकांत विलगैयां, पूर्व सरपंच रतन यादव, भाजपा नेता संतोष ठाकुर नौगांव, मदन सिंह राजपूत, विकास राजपूत, विवेक सिंह राजपूत, विकास राजपूत, लोमश तिवारी, संजय सिंह ठाकुर पूर्व पार्षद आदि सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment