अंजना अहिरवार के अंत्येष्टि मे शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह* पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

 

खुरई

खुरई के बरोदिया नोनागिर पहुंचे, मृतिका अंजना के परिजनों से मुलाकात कर मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। इस दौरान म.प्र.कांग्रेस की संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया का दिग्विजय सिंह जी सबसे पहले अंजना अहिरवार के निवास पर पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की संम्पूण जानकारी ली इसके उपरांत प्रशासनिक अधिकारीयों से संम्पूण घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की अंजना अहिवार के भाई को सरकारी सहायता एवं नौकरी के साथ पंडित के घर परिवार पर सुरक्षा व्यवता का इन्तज़ाम कराया जाए प्रशासन के आश्वासन के बाद अंजना अहिरवार के अंत्येष्टि मे दिग्विजय सिंह समालि होकर विधि-विधान से अंत्येष्टि कराई *इसके उपरांत दूसरे पक्ष रजक परिवार से मिलकर घटना कि संम्पूण जानकारी ली* इस अवसर सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी,जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,पूर्व विधायक सुनील जैन अशोकनगर प्रभारी,सुरेंद्र सुहाने, मुकुल पुरोहित अमित राम जी दुबे,,सिंटू कटारे, महेश जाटव,रामकुमार पचौरी, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, राकेश राय,बाबू सिंह लोधी,अशरफ खान,चैतन्य कृष्ण पांडे,हाजी मुन्ना चौधरी, हरविंदर चावला,अशफाक सैयद, साकिर खान,बी.डी पटेल,कपिल कुमार,उमाकांत पारासर सहित अनेकों कांग्रेसजन व ग्रामीण मौजूद रहें। * *जारीकर्ता अभिषेक वीरेन्द्र गौर संभागीय प्रवक्ता सागर*

Leave a Comment