*आम लोगों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को दूर करने की पहल—

*चकराघाट क्षेत्र के घाट विकसित होने से नागरिकों को प्राचीन मंदिरों और सागर झील का मनोहारी दृश्य देखकर सुखद मानसिक अनुभूति होगी*
सागर

नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था और नागरिकों की मूलभूत कार्यों और उनमें सुधार के लिए स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उनके निराकरण की पहल की जा रही है, ताकि कार्यों संपन्न कराने में उनकी सहभागिता हो और कार्य शीघ्र और गुणवत्ता से पूर्ण हो एवं कार्यों की देखभाल की जिम्मेवारी निगम के साथ-साथ वहां के स्थानीय नागरिक भी करें ।
इस पहल के तहत शनिवार को प्रातः निगम आयुक्त अधिकारियों के साथ शीतला माता मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर के सामने और बाजू से बहने वाले नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को मंदिर के सामने की ओर बहने वाले नाले की सफाई करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान वहां के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित कुंए की मुढेर कम ऊंचाई की होने के कारण इसमें अप्रिय घटना घटित होने का खतरा बना रहता है , तो निगम आयुक्त ने स्थानीय लोगों से इस समस्या के निराकरण का सुझाव मांगा तो नागरिकों ने कहा कि इसके ऊपर ढक्कन लगा दिया जाए और मंदिर के आगे का फर्श जिसका लेवल ठीक नहीं होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है इसलिए इसको ठीक कर दिया जाए इन सुझावों को निगम आयुक्त ने जरूरी समझते हुए संबंधित इंजीनियर को कुएं के ऊपर ढक्कन लगाने और मंदिर परिसर के सामने के फर्श की लेबलिंग कर उसके ऊपर पेपर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए साथ ही मंदिर के बाजू में खाली पड़ी जगह पर पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश देते हुए वहां के स्थानीय नागरिकों से इन कार्यों की निगरानी करने को कहा ताकि कार्य शीघ्र और गुणवत्ता पूर्ण हो ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चकराघाट पहुंचकर लाखा बंजारा झील किनारे स्टोन लगाने के कार्य का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि यह पूरा क्षेत्र प्राचीन मंदिरों वाला क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र को विकसित कर दिया जाए तो क्षेत्र मे स्थित सदियों पुराने प्राचीन मंदिरों को देखने के लिए लोग आएंगे जहां उन्हें सागर झील का मनोहारी दृश्य के साथ-साथ प्राकृतिक और धार्मिक माहौल देखकर वह सुखद मानसिक अनुभूति का अनुभव करेंगे और इन प्राचीन मंदिरों की बनावट शैली को देखकर भावविभोर होंगे।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री न्यू बस स्टैंड क्रमांक एक एवं दो पर भी पहुंचे और उन्होंने वहां की सफाई और अन्य उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया साथ ही यात्रियों से भी उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

Leave a Comment