



सागर
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पी.जी.) शैक्षणिक कोर्स में प्रवेश लेने हेतु प्रथम काउन्सिलिंग 24 मई 2024 को होगी। प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर छः हजार पॉच सौ से अधिक आवेदकों ने पंजीकरण कराया है, सर्वाधिक आवेदन फ़ोरेन्सिक विज्ञान (छः सौ से अधिक) प्राप्त हुऐ हैं तथा एल.एल.बी. (तीन वर्षीय) कोर्स में पॉच सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुऐ हैं।
यदि किसी अपरिर्हाय कारण से आवेदक स्वयं काउन्सिलिंग स्थल पर आने में असमर्थ है तब वे मूल दस्तावेजों के साथ अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। काउन्सिलिंग हेतु प्रातः 10 बजे सम्बन्धित विभाग में पहुँच कर एक रजिस्टर में हस्ताक्षर करना होगा। काउन्सिलिंग प्रक्रिया 11 बजे से (या उसके बाद) प्रारंभ होगी। आवेदकों को समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ-साथ एक छाया प्रति भी लानी होगी जो विभाग में जमा होगी। चार फोटो भी लाना होगा। समस्त दस्तावेजों के सत्यापन उपरान्त ही मेरिट अनुसार प्रवेशहेतु सीट आवंटित की जायेगी। विषय अनुसार कट-आफ तथा अन्य सम्बन्धित जानकारी वि. वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सम्पर्क हेतु विभागाध्यक्षों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों का अन्तिम सेमेस्टर या उससे एक पूर्व सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम नहीं आया है वे भी काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैं।