



सागर
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा नगर निगम सीमा अंतर्गत शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर टपरे एवं गुमटी रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही और निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा एमएलबी स्कूल से पुराने सरकारी बस स्टैंड के गेट तक, गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने, मोती नगर चौराहा और भूतेश्वर रोड पर रखे
टपरों और ठेलों को अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटा दिया गया और संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई है कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा फिर से सड़क किनारे अवैध रूप से टपरा रखने करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी तथा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अतिक्रमण दल द्वारा दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए एमएलबी स्कूल से लेकर पुराने सरकारी बस स्टैंड के गेट तक तथा डिग्री कॉलेज के सामने रखे चाट के ठेलों , कपड़े की दुकान, मोमोस के ठेलों के साथ 50 कपड़े की दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई इसके पश्चात मोतीनगर चौराहा और भूतेश्वर रोड पर 12 टपरे हटवाये गए और दो टपरों, दो काउंटर और एक हाथ ठेला को जप्त कर वाहन विभाग में रखवाने की अतिक्रमण दस्ते द्वारा कार्रवाई की गई।
निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने अतिक्रमण दस्ते को निर्देश दिए हैं कि शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करें तथा सड़क किनारे यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले अवैध रूप से रखे हुए टपरों एवं गुमठी को हटाने की कार्रवाई करें ,उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण दल के पास नगर निगम सीमा क्षेत्र में किसी भी स्थान पर अतिक्रमण कर टपरे रखने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल उसे हटाने की कार्रवाई करे।