चकराघाट पर तालाब किनारे बने तीन रोटरी में खड़े होकर देख सकेंगे सागर झील का मनोहारी दृश्य

सागर

चकराघाट पर तालाब किनारे एक ही स्थान पर कई प्राचीन मंदिर स्थित है जिनमें प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु आते हैं जाते हैं इसलिए चकराघाट के घाटों को साफ सुथरा और उनका सौंदर्यकरण करने हेतु घाटों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है और मंदिरों के सामने तालाब के किनारे किनारे भी स्टोन लगाया जा रहा है ताकि कोई स्थान कच्चा ना दिखें और श्रद्धालुओं भी वहां बैठकर तालाब का नजारा दे सके ।
राजस्थानी शैली में चकराघाट घाट के किनारे तीन रोटरी भी बनाई जा रही है ,जिसमें खड़े होकर कोई भी व्यक्ति पूरे तालाब का मनोहारी दृश्य देख सकता है ।
घाट पर चल रहे निर्माण कार्य का निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने चकराघाट पहुंचकर निरीक्षण किया और कार्य करने वाले श्रमिको से चर्चा कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने कहा।

Leave a Comment