



राजेश बबेले/बीना
12 दिवसीय समर कैंप के दौरान समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र
प्राचार्य मंजू यादव ने समापन के दौरान बच्चों को दिए टिप्स
बीना/बीना के सीएम राइज स्कूल में चल रहे 12 दिवसायी समर कैंप का बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। समर कैंप में शामिल छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि की ओर से प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। बीना के सीएम राइज स्कूल में समर कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सहायक संचालक रचना प्रजापति, अतिथि पूर्व प्राचार्य किरण गांधी, प्राचार्य डीके शर्मा, प्राचार्य मुकेश दुबे ने समर कैंप में पहुंचकर विद्यार्थियों की ओर से आर्ट और क्राफ्ट संगीत, पेंटिंग आदि विद्या को देखा और उत्साह वर्धन किया। साथ ही स्पोर्ट में भी टेबिल टेनिस, कैरम, बेड मिंटन आदि देखकर सराहा और सहभागिता भी की। इस मौके पर प्राचार्य मंजू यादव ने विद्यालय में चल रहे समर कैंप की अवधारणा को समझाया। मंच संचालन पंचम सिंह राय, सौरभ सिंह ने किया आभार शांति ताम्रकार की ओर से व्यक्त किया गया।
समापन के मौके पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्ञानी चौधरी, अवध किशोर पांडे, रमाकांत अहिरवार, सुभ्रा शुक्ला, दीपेश मिश्र, सुनील जैन, राकेश पुरोहित, घनश्याम शास्त्री, रितिका तिवारी, जफर खान सहित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।