धर्म श्री तिराहा से भोपाल रोड तक बायपास सड़क बनाने हेतु निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा

सागर

धर्मश्री से भोपाल रोड जोड़ने हेतु बायपास रोड बनाने के संबंध में वहां के स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री से मुलाकात कर उन्हें रोड निर्माण के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने लेख किया है कि धर्मश्री सागर से भोपाल रोड जाने के लिए बायपास रोड जन हित में बहुत आवश्यक है जिसकी मेडिकल अस्पताल एवं जिला अस्पताल से गंभीर हालत में रेफर किए गए मरीजों को अभी सिटी में से ले जाना होता है जिसमें काफी समय लगता है यदि धर्मश्री से भोपाल रोड जोड़ने हेतु बायपास रोड पूरा जुड़ जाता है तो एंबुलेंस एवं सभी वाहनों के लिए सागर से भोपाल जाने के लिए बाईपास रोड बहुत ही सुविधाजनक होगा एवं धर्मश्री से गुलाब बाबा मंदिर रोड आगे शीतला माता मंदिर रोड से मोती नगर चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी एवं लोगों का आवागमन आसान होगा
साथ ही इस रोड से बदौना, बम्हौरी रेंगुवा, सोमला, रतौना, कनेरा, मापेल के किसानों को भी इस रोड का लाभ होगा। जिससे सागर से भोपाल जाने के लिए समय की भी बचत होगी एवं शहर का ट्राफिक भी कम होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में  प्रकाश चंदेल  सत्यनारायण  सरमन श्री संजय,  प्रकाश , कमलेश,  शंकर लाल , अजय,  दुर्ग सिंह , खूब सिंह , शंकर लाल, पन्नालाल ,  प्रहलाद ,  सत्यनारायण ,  आदर्श साहू सचिन घोसी ,रमेश चंदेल , करण पाराशर , राकेश ओमरे सहितअन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment