



सागर
कचरा खुद बोलेगा कि मैं किस घर का हूं अभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा घरों के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है साथ ही साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वह घरों या दुकानों के बाहर कचरा ना भेजें बल्कि उसे डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को ही दें लेकिन इसके बावजूद भी कई व्यक्ति ऐसे मिल जाते हैं जो बार-बार समझानें पर भी बाज नहीं आते और अपने झूठ को छुपाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि उन पर निगम कर्मचारी ,आस- पड़ोस वाले और सीसी कैमरो से नजर रखी जा रही है, ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान मुख्य बस स्टैंड पर देखने को मिला, जब मुख्य बस स्टैंड के सामने तालाब के किनारे ग्रीन वॉल बनाई गई है जिसमें कई प्रकार के पौधे लगाए गए हैं इस ग्रीनवाल के सामने स्थित गिरधारी साहू की होटल की शिकायत मिली थी कि वह होटल से निकली हुई चाय की पत्ती को ग्रीन वाल के पास रोड किनारे फेंक दी जाती है जिसे आकर पशु खाते हैं ,साथ ही साथ ग्रीन बॉल के पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसको देखते हुए नगर निगम आयुक्त गिरधारी होटल पहुंचे तो पहले तो उस होटल का शटर बंद था और जब उसे खुलवाया गया तो उसमें होटल का नौकर मिला ,और जब उससे कहा गया कि वह अपनी दुकान की चाय की पत्ती ग्रीन बॉल के पास रोड किनारे क्यों फेंकता है और होटल के सामने गंदगी क्यों करता है तो वह बहाने बाजी करते हुए कहने लगा कि जानवरों को खाने के लिए चाय की पत्ती रोड किनारे फेंक देते हैं यह बहाना सुनकर निगम आयुक्त ने उस व्यक्ति को फटकार लगाई और होटल पर 1500 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई करने के जोन प्रभारी को निर्देश दिए ,और होटल संचालक को हिदायत दी कि अगर अब यह गलती दोबारा करते हुए पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।