



सागर
भगवान श्रीराम,माता सीता और वीर लक्ष्मण को गंगा पार कराने वाले निषादराज केवटराज की जयंती पर शहर में उनके अनुयायियों ने शोभायात्रा का आयोजन किया,जो शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये तीनबत्ती फन्नूशा कुंआ के पहुंची जहां कांग्रेस परिवार ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे और शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
यात्रा में सम्मिलित भक्तजनों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत,रैकवार समाज के वरिष्ठ जनों,अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के साथ-साथ जल और खीर प्रसादी का वितरण भी किया गया।
स्वागतकर्ताओं में ताहिर खान, दीनदयाल तिवारी,सागर साहू,नितिन पचौरी,आनंद हेला,प्रीतम यादव,सुनील पावा,तज्जू भाईजान,श्रीदास रैकवार,संजय व्यास,लल्ला यादव,हरिओम शर्मा,अन्नू घोसी,फहीम अंसारी,पुष्पा रैकवार,मीरा,अनीता,देवका,लता,मंजू,जानकी,सावित्री,भागबाई, हर्षिता आदि ने उपस्थित रहे।