



सागर
केसरिया रॉयल राजपूताना द्वारा फागुन उत्सव का आयोजन किया गया साथ में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू नववर्ष की बधाई दी गई समस्त क्षत्राणियों द्वारा अपने पारंपरिक वस्त्र फागुनिया पहनकर उत्सव मनाया , राधा कृष्ण की पूजा के साथ रंग गुलाल लगाया एवं रोली के तिलक के साथ हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएँ दी कार्यक्रम में रितु सिंह , ऋतु बघेल , निरुपमा गौर , अंकिता गौर , अनुपमा राजपूत रेशु सिंह, सुमन राजपूत , मंजु राजपूत , प्रतिभा बघेल , नीना बैस , श्रद्धा ठाकुर , ऋतु ठाकुर , नेहा राजपूत , स्नेहलता राजपूत , रोशनी राजपूत , साधना राजपूत अर्चना सिंह , संगीता सिंह , पारुल सिंह , रचना सिंह , सीमा चौहान इत्यादि सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह ऐवम संयोजन अंशु सिंह द्वारा किया गया एवं संस्था द्वारा पक्षी मित्र अभियान के तहत पक्षियों के दाना पानी हेतु मिट्टी के सकोरे बाटे गये