



सागर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीनगर पुलिस ने एक युवक को आईपीएल का सट्टा बुक करते हुए पकड़ा है युवक से एक मोबाइल और 35 हजार रुपए नगद बरामद किए है।मोतीनगर टी आई यशवंत राजपूत ने बताया कि मोबाइल में भी कई लेनदेन होने की उम्मीद है युवक से पुछताश की जा रही है और पता लगाया जा रहा कोन कोन लोग और इसमें शामिल है।