होली त्‍यौहार को देखते हुये सागर पुलिस द्वारा की गई चाक चौबंद व्‍यवस्‍थायें, शहर में निकाला गया फ्लेग मार्च

सागर

पुलिस अधीक्षक सागर  अभिषेक तिवारी द्वारा जिले के समस्‍त पुलिस अधिकारियों को आगामी त्‍यौहारों को देखते हुये पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आज अति0 पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश सिन्‍हा, नगर पुलिस अधीक्षक  यश बिजोरिया, सहित शहर के समस्‍त थाना प्रभारी, थाना एवं पुलिस लाईन के बल के साथ शहर मे फलेग मार्च निकाला गया, एवं जगह-जगह आम नागरिकों से चर्चा कर आगामी त्‍यौहारों के दौरान शांति व्‍यवस्‍था कायम रखने हेतु सुझाव प्राप्‍त किये गये। त्‍यौहारों के समय शहर एवं संपूर्ण जिले में चप्‍पे चप्‍पे पर पुलिस तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालो की गाड़ी जप्त कर शख्त कार्यवाही की जाएगी

सागर पुलिस द्वारा लोगों से आम नागरिकों से अपील की गई है, कि होलिका दहन के समय सभी होलिका दहन आयोजक होलिका दहन के स्थानों पर आग बुझाने की पर्याप्त व्यवस्था जैसे बाल्टी में पानी, रेत आदि की व्यवस्था करें एवं बडी होलिका दहन स्थानों पर फायर ब्रिगेड उपस्थित रखें।

सभी होटल, ढावे आदि रात्रि 10:00 बजे तक बंद कर दिये जाए।

होली के दौरान प्राकृतिक (हर्बल) रंगों का उपयोग करें, कैमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल नहीं करें।
पालकों से निवेदन है नाबालिक बच्चों को वाहन न दें। दो पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति सवारी न करें एवं यातायात के नियमों का पालन करें।

दोपहर 14:00 बजे के बाद होली न खेले, अपने परिवार के साथ रहें।

होलिका दहन में गोबर के उपलों का अधिक उपयोग करें, पेड पौधों को काटकर न जलायें।

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहित लागू है, अतः आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करें। व्यक्तिगत विवादों को व्यक्तिगत ही रहने दें, धार्मिक या सामाजिक रूप देने का प्रयत्न न करें।

Leave a Comment