



सागर
सागर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े की टिकट घोषित होने उपरांत प्रथम सागर आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। श्रीमती वानखेड़े के प्रथम आगमन पर सागर लोकसभा क्षेत्र की सीमा प्रारंभ होते ही कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह श्रीमती वानखेडे का स्वागत किया सागर के मोतीनगर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ श्रीमती वानखेडे का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई तत्पश्चात श्रीमती लता वानखेड़े,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता ने तीन बत्ती स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं गौर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस दौरान श्रीमती लता वानखेड़े ने शीर्ष नेतृत्व एवं उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं सागर वासी उपस्थित रहें।