डॉ रमेश पाण्डे्य, ने बीएमसी में अधिष्ठाता पद का कार्यभार ग्रहण किया ।

सागर

दिनांक 29-02-2024 को डॉ रमेश पाण्डे्य, प्राध्यापक मेडिसिन विभाग द्वारा बुन्दे्लखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के अधिष्ठाता पद का कार्यभार ग्रहण किया । कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अधिष्ठाता कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शासन के नियमानुसार कार्य किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये। साथ ही अधिष्ठाता महोदय द्वारा हाईट्स प्रबंध एवं हाईट्स अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को अधिष्ठायता कार्यालय में निर्देशित किया गया कि अस्पताल में स्वच्छता सफाई संबंधी उचित कार्यवाही किये जाये । हाईट्स प्रबंधन को यह भी निर्देशित किया गया कि बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय स्थित छात्रावासो में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं परिसर को स्वच्छ एवं साफ रखाजावे।
अधिष्ठाता महोदय द्वारा एचएसीएल लैब के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ब्लड संबंधी जॉचे सुचारू रूप से की जावे, मरीजो एवं मरीजों के परिजनों को निर्धारित अवधि में ब्लड रिपोर्ट उपलब्ध हो सके जिससे चिकित्सालय मे भर्ती मरीजो का समय रहते यथा संभव उचित उपचार किया जा सकें मरीजो एवं मरीजो के परिजनों को किसी भी समस्या का सामना न करना पडे।

Leave a Comment