नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार कर रहे हैं अपनी मनमानी

नियमों को ताग पर रखकर ठेकेदार कर रहे हैं अपनी मनमानी नहीं है किसी की परवाह नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां

जल निगम ने गांवों की रोड़ों की खुदाई करके छोड़ा यैसे ही

कीचड़ और गढ्ढों से ग्रामीण हो रहे परेशान

बीना

इन दोनों ठेकेदारों की ठेकेदारी मनमानी तरीके से चल रही है नहीं है शासन की परवाह है और ना ही नियमों की बेखौफ होकर नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां । गौरतलब है कि बीना ब्लॉक में इन दिनों जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव में हर घर में नल के द्वारा जल सप्लाई हेतु पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिससे गांव से निकली मुख्य सीसी सड़कों को बीच में खोद कर लाइन डाली जा रही है लेकिन यह कार्य करने वाले ठेकेदार पाइप लाइन डालने के बाद उस जगह को वैसा ही छोड़ भाग जाते हैं न ही विभाग इस ओर ध्यान देता है। न ही अधिकारी और परेशान ग्रामीण होते हैं जबकि नियम यह कहता है की जिस जगह की खुदाई कर लाइन डाली गई है वहां सीसी की जाएं जबकि ऐसा नहीं हो रहा है और जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है ग्रामीण रोज इन ऊबड़ खाबड़ हो चुकी सड़कों और इनके गढ्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं वहीं दिव्यांग जन तो बिल्कुल ग्राम से बाहर निकल ही नही पा रहे हैं और जब ग्रामीण इन सड़कों को सुधारने के लिए ठेकेदार या विभाग के अधिकारियों या कर्मचारियों से कहते हैं तो ग्रामीणों के साथ अभद्रता की जाती है और कहा जाता है की नही करेंगें जाओ जहां जाना है वहां चले जाओ जहां शिकायत करना है वहां शिकायत कर दो हम नही करेंगें यह कार्य केंद्र सरकार का है हम इस प्रकार ही करेंगें।

Leave a Comment