



सागर
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान के निर्देशो के पालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना गंढाकोटा पुलिस द्वारा दिनांक 22.02.24 को देर रात्रि ग्राम रोन मैन रोड पर एक सिल्वर रंग की बेगनार कार क्रमांक MP34C0556 से 10 कार्टून मे कुल 500 क्वार्टर देशी लाल मसाला शराब कुल 90 बल्क लीटर कीमती करीबन 45000 रूपये एवं बेगनार कार कीमती करीब 150000 रूपये कुल मशरूका 195000 रूपये अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपीगण निरंजन रैकवार पिता भैयालाल रैकवार उम्र 37 साल निवासी शिवाजी वार्ड गढ़ाकोटा सागर एवं दानिश खान पिता इस्लाम खान उम्र 19 साल निवासी टैगोर वार्ड गढाकोटा सागर के कब्जे से पकडने मे सफलता हासिल हुई है आरोपियो को गिरफ्तार कर शराब के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है जिसमे अन्य आरोपियो के नाम खुलासा होने की संभावना है। उक्त कार्य मे थाना गढाकोटा से निरीक्षक रजनीकांत दुबे, सउनि संजय मिश्रा, प्रआ प्रहलाद, आर प्रदीप शर्मा, आर राहुल, आर विवेक आर राजेन्द्र आर चालक लियाकत की सराहनीय भूमिका रही।