लेबटेक्नेशियन, रेडियोग्राफरी, ए.एन.एम. फार्मासिस्ट अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन 23 फरवरी से

सागर
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लेबटेक्नेशियन, रेडियोग्राफरी, ए.एन.एम. फार्मासिस्ट अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किये जाना हैं इसी संदर्भ में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी जिला की अध्यक्षता में सिविल सर्जन डॉ. आर.एस.जयतं एवं डॉ. अभिषेक ठाकुर आरएमओ, जॉली शाबू डीपीएचएनओ कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक की गई। 23 फरवरी से 26 फरवरी तक लेबटेक्नेशियन एवं रेडियोग्नफरी चयनियत अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं मेडीकल बोर्ड प्रमाण-पत्र बनाने हेतु क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें सागर संभाग तहसीली सागर में होगें तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अन्तर्गत ं 23 से 26 फरवरी तक, चयनित ए.एन.एम. फार्मासिस्ट अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाना एवं मेडिकल बोर्ड प्रमाण-पत्र निम्नानुसार दिनाकं/समय स्थान में बनाये जावेगे ।
23 फरवरी को क्रमाकं 01 से 35 अभ्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन, 24 फरवरी को क्रमांक 36 से 70 तक,  25 फरवरी को कार्य 71 से 94 तक के अभ्यार्थियों एवं 26 फरवरी को छूटे हुए अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के अभ्यर्थियों एवं मेडिकल बोर्ड प्रमाण – पत्र समयः सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, न्यू प्राइवेट वार्ड जिला अस्पताल तिली रोड पर किये जाएगें।

Leave a Comment