नव नियुक्त बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च

शहर में घूम रहे संदिग्धों से की पूछताछ यातायात व्यवस्था को बिगाड़ना वाले दुकानदारों को दी हिदायत

बीना/ नव नियुक्त थाना प्रभारी विजय राजपूत के नेतृत्व में अपने स्टाफ के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया बीना नगर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत द्वारा पूरे स्टाफ के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण संदेश दिया। गौरतलब है कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकालकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने शराब दुकानों के पास खुले में शराब पीने वालों को भी हिदायत देते हुए दुकानदारों को भी समझाइश दी है कि वह खुले में शराब पीने वालों को रोकें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल तीन दिन पहले ही शहर में नए थाना प्रभारी विजय राजपूत ने ज्वाइन किया है और उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर स्टाफ के साथ फ्लैग मार्ग निकाला। इस दौरान पुलिस ने शहर में घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी है कि अतिक्रमण न करें। सड़क पर दुकान लगाने वालों की दुकानें भी हटवाई, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।
थाना प्रभारी ने सड़क पर वाहन पार्क करके यातायात व्यवस्था बिगाडऩे वालों की गाड़ी जब्त कर उन्हें थाने भेजा, जिन्हें चालानी कार्रवाई के बाद वापस दिया गया। उन्होंने लोगों को सफेद पट्टी के अंदर ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी है, ऐसा नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
*कुछ लोगों को पकड़ा*
मुख्य मार्गों पर खड़े होकर गाली-गलौज करने व शांति भंग करने वाले कुछ युवकों को पकड़कर समझाइश दी गई है कि शांति व्यवस्था बनाकर रखें। ऐसा नहीं करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]