पुराने मामलों का हल और बदमाशों को जेल भेजना पहली प्राथमिकता : टीआई

2013 बैच के कुशल विवेचक जसवंत सिंह ने संभाली मोतीनगर की कमान
—————————————

सागर

बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर-पन्ना के अलावा मंडला में अपनी कुशल सेवाएं देने वाले साल 2013 बैच के दिलेर पुलिस अफसर जसवंत सिंह राजपूत ने शहर के सबसे बड़े मोतीनगर थाने की कमान संभाली है!

नवाचारों के लिए चर्चित जसवंत सिंह फिर मोतीनगर का हाल ही में जिम्मा संभालते ही तेज कार्रवाई में चर्चित हैं! एसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन और एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उन्होंने शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर कार्रवाई कर लाखों रुपए की आतिशबाजी जप्त की है !जसवंत सिंह के थाना संभालते ही रात्रि कालीन गस्त और पुलिस व्यवस्था चौबंद है !
टीआई जसवंत सिंह ने संवाददाता से कहा- मोतीनगर थाने में पुराने कई मामले पेंडिंग है! जिन्हें हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है! कम पुलिस बल में भी अनकंट्रोल अपराधों को कंट्रोल करना और अवैध शराब बिक्री जुआ और सटट्र बंद करना मेरे लिए चुनौती है!

मालूम हो छतरपुर-पन्ना मंडला में रहते हुए एचएसओ जसवंत सिंह ने कई मामलों का पर्दाफाश कर शासन और प्रशासन स्तर पर वहवाही लूटी है ! जसवंत सिंह के कार्य करने का अंदाज निराला है सबसे पहले वह मुखवीर तंत्र को मजबूत कर फिर भरोसेबंद मतहतो को फील्ड में तैनात करते हैं ! मालूम हो मोतीनगर में अफसर जरूर नए हैं; लेकिन चुनौतियां पुरानी है!

Leave a Comment

[democracy id="1"]