पुलिस द्वारा जुआ फड पर दबिश देकर 05 जुआरी पकडे , 03 मोटर साईकिल जप्त

मॉलथोन  /सागर

दिनांक 08.02.24 को मुखबिर सूचना की तस्दीक एवं जुर्म जरायम की पतारसी हेतु कस्बा में  स्टाफ आर. बिक्रम प्रताप के प्राईवेट वाहन एवं चालक बिजय राजपूत उर्फ बंटू पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 21 बर्ष नि. मालथोन से ग्राम बरोदिया कलां तरफ रवाना हुआ था जो भ्रमण के दौरान ग्राम बीकोर कलां में शासकीय स्कूल के पास खुले मैदान में कुछ लोगो के ताश पत्तो से रुपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई हमराही स्टाफ की दो टीम बनायी जाकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बीकोर कलां में शासकीय स्कूल के पास खुले मैदान में कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयों की हार जीत का दावं लगाकर जुआ खेलते पाए गये जो दो तरफ से दबिश देने पर जुआ खेलते हुए व्यक्ति मौके से भागे जो हमराही स्टाफ की मदद से 05 व्यक्ति मौके पर पकडे गये तथा कुछ लोग खुले मैदान का फायदा उठाकर मौके से भाग गये पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः (01) आशा पिता आलम अहिरवार उम्र 27 साल नि. ग्राम बीकोरकलां (02) कमल सिह पिता उत्तम लोधी उम्र 38 बर्ष नि. ग्राम बीकोर कलां (03) थानसिंह पिता गिरबल लोधी उम्र 24 साल नि. ग्राम नीमखेडा (04) घासीराम पिता आलम अहिरवार उम्र 34 साल नि. ग्राम बीकोरकलां (5). भगवान पिता मेहरवान सिंह कुशवाहा उम्र 38 साल नि. बरोदिया कलां का होना बताया। मौके पर थाना प्रभारी महोदय हमराह स्टाफ के उपस्थित आये पकडे गये व्यक्तियों के खिलाफ बिधि अनुसार कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया जाकर हमराह स्टाफ के भ्रमण हेतू थाना क्षेत्र में रवाना हुए। जुआ फड़ से व आरोपियों के पास से कुल 7600 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते एवं मौके से 03 मोटर साईकिल क्रमशः मोटर साईकिल क्र. UP94 E0354 कीमत करीबन 25000 रुपये, मो.सा. क्र. MP15 NE9605 कीमती करीबन 25000, मोसा. क्र. MP15 MX5844 कीमती करीबन 35000 रुपये तीनो मोटरसाईकिल की कुल मशरूका 85000 रूपये ।

योगदान- निरी.योगेन्द्र सिंह दांगी, उनि. धर्मेन्द्र सिंह लोधी, आर. जितेन्द्र लोधी, आर.  बिक्रम प्रताप, आर.  स्वदेश परिहार, आर.  जयसिंह, आर.  प्रमोद कुमार, आर.  जावेद हुसैन।

Leave a Comment

[democracy id="1"]