जिला कटनी के थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर को मिला आई.एस.ओ. एवार्ड

कटनी

अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी द्वारा कटनी जिले के पुलिस थानों को थाना की साफ सफाई, रिकार्ड का बेहतर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ ने बखूबी पालन करते हुये थाना परिषर की बेहतर साफ-सफाई, रंग रोगन एवं थाना के रिकार्ड की रख-रखाव व्यवस्थित किया जाकर थाना क्षेत्र के फरियादियों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुये शुद्ध पेय जल, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था प्रत्येक कक्षों को सुव्यवस्थित किया गया, जिससे किसी भी फरियादी को थाना में आकर अपनी फरियाद सुनाने असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में थाना कैमोर के द्वारा भी उपरोक्तानुसार व्यवस्थाएं की गईं हैं। जिसके फलस्वरूप  अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी एवं आईण्एसण्ओण् सलाहकर  योगेन्द्र दिवेदी के द्वारा थाना विजयराघवगढ़ एवं थाना कैमोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। दोनों ही थाने आईएसओ के मानको में उत्कृष्ठ पाये गये। श्अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ एवं सुदेश समन निरीक्षक कार्यवाहक थाना प्रभारी कैमोर एवं उनकी टीम को आई.एस.ओ. एवार्ड व प्रशस्ति पत्रों से पुरूस्कृत किया गया है। इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये। पुलिस अधीक्षक कटनी ने अपने संबोधन में पुलिस थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ एवं कैमोर को प्रोत्साहित करते हुये बताया कि थाना की साफ-सफाई एवं बेहतर रख रखाव से पुलिस कर्मी के व्यक्तित्व एवं कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन होने से थाना में आने वाले आगंतुक पीडि़त पक्ष को एक बेहतर वातावरण से तत्परता से उनकी शिकायतों, समस्याओं का निराकरण करने में सहायता मिलेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी, श्री महेश मण्डलोई एस.डी.एम. विजयराघवगढ़,  के.पी. सिंह एस.डी.ओ. (पी.) विजयराघवगढ़, व्ही.के. मिश्रा तहसीलदार विजयराघवगढ़,  योगेन्द्र द्विवेदी आई.एस.ओ. सलाहकार एवं जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, विद्यालय में अध्यनरत, छात्राएं, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment