



सागर
बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सागर के पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया,सागर भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस जिसमे एक भी पत्रकार नहीं पहुंचा,
दरअसल विगत दिनों न्यूज़ ग्राउंड ज़ीरो के पत्रकार पंकज सोनी पर जिला लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी द्वारा की गई मारपीट का समाचार प्रकाशित करने से नाराज शासकीय अधिवक्ता ने जिला न्यायालय के भीतर हमला और मारपीट की थी.जिसके चलते सागर के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है और शासकीय अधिवक्ता रामावतार तिवारी को पद से हटाने सहित कानूनी कार्यवाही करने की मांग पर डटे हुए हैं. पिछले चार दिनों से जिले भर के पत्रकारों द्वारा दर्जनों ज्ञापन दिए जाने और गणतंत्र दिवस पर काली पट्टी बांध कर घटना का विरोध दर्ज कराने के साथ ही मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक पत्रकारों की मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया पत्रकार पंकज सोनी के साथ ही लगभग आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मामले बनाये गए हैं. पत्रकार बिरादरी की गरिमा और आत्मसम्मान को कायम रखने के लिए अब सागर के पत्रकारों ने लामबंद हो कर आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है. इन सब घटनाक्रमों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने के लिए आज सागर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी सभी पत्रकारों ने बहिष्कार किया. आने वाले दिनों में इस घटना पर जिम्मेदारी के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले सभी विभागों के खिलाफ भी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन और बहिष्कार किया जाएगा.