पत्रकार के साथ की सरकारी वकील ने मारपीट, मामला हुआ दर्ज एसपी कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

सागर
सोमवार को सागर के वरिष्ठ पत्रकार के साथ एक सरकारी और वरिष्ठ वकील का मारपीट का मामला सामने आया है इस विषय में पत्रकार से बात की तो उन्होंने बताया की में कोर्ट में एक मामले की खबर बनाने गया था तभी रास्ते में मुझे सरकारी वकील रामावतार तिवारी मिले और मुझसे कहने लगे बहुत बड़ा पत्रकार बनता है और गलीगलोच करना शुरू कर दी जब तक मैं कुछ समझ पाता उन्होंने मारना शुरू कर दिया इसी बीच वकील दीपक तिवारी बीच बचाव करने आ गए तभी तिवारी जी कहने लगे तुमने खबर लगाई थी मेरे खिलाफ में तुम्हे जान से खत्म कर दुगा फिर मैने वहा से दौड़ लगाकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई और एक कार्यालय में छिप गया हालाकि मामला थाने पहुंच गया है पत्रकार पंकज सोनी की रिपोट पर सरकारी वकील के खिलाफ धारा 294,323,341, और 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इस मामले को लेकर सभी पत्रकार कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर उचित कार्यवाही को लेकर  कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सोपा ।

Leave a Comment