मोतीनगर पुलिस के द्वारा काॅम्बिंग गश्त के दौरान 02 स्थाई वांरटी तथा 11 गिरफ्तारी वांरटियों को किया गया गिरफ्तार

अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

सागर

दिनाँक 13.01.2024 को फरार व्यक्तियों,स्थाई वारंटियों को पकडने हेतु प्रदेश व्यापी औचक नाईट काम्बिंग आपरेशन चलाया जा रहा है जो नाईट काम्बिंग आपरेशन के अंतर्गत मोतीनगर थाना अंतर्गत निवासरत 02 स्थाई वारंटी तथा 11 गिरप्तारी वांरटियों को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार किया गया बाद माननीय न्यायालय सागर पेश किया गया।
इसी दौरान मुखविर से अलग-अलग स्थानो पर शराब विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुये पाये जाने पर आरोपी गण 01. सोनू पिता सीताराम अरिहवार उम्र-20 साल 02. सोनू उर्फ अजय पिता लख्खू उर्फ लखन यादव उम्र 25 साल, दोनो नि0- सुभाषनगर वार्ड, थाना-मोतीनगर जिला-सागर(म.प्र.) के कब्जे से 28 पाव लाल देशी मसाला शराब तथा 158 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 15440 रूपये मय टीव्हीएस मोटरसाईकिल कीमती 50,000 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर आरोपी गण का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से थाना पर अपराध क्र 49/2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की गई।
सूचना की तस्दीक पर अवैध रूप से शराब का विक्रय करते हुये पाये जाने पर आरोपी सत्यम पिता केशव रजक उम्र-23 साल नि0 इतवारी टोरी, थाना-मोतीनगर जिला-सागर(म.प्र.) के कब्जे से 20 पाव लाल देशी मसाला शराब कीमती 1400 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर आरोपी गण का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से थाना पर अपराध क्र 51/2024 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले  निरीक्षक संधीर चैधरी थाना प्रभारी मोतीनगर,. उनि शशिकांत गुर्जर,. उनि ललित बेदी,. सउनि सोहन मरावी, . सउनि राकेश भटट, . कावा प्रआर  मोहन मुरारी,. कावा प्रआर  नदीम शेख, . कावा. प्रआर  अरूण दुबे . कावा प्रआर  जानकी रमण मिश्रा, . आर  पवन सिंह. आर  राजेश यादव, .चालक आर.  मुकेश कुमार
थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment