



सागर
मकर संक्रांति के अवसर पर रोटरी क्लब सागर सेन्ट्रल एवं इनरव्हील क्लब सागर सेन्ट्रल के सदस्यों ने आनंद आश्रम वृद्ध पुरुष एवं महिलाओं को भोजन कराया व तिल के लड्डू एवं गजक, रेवड़ी आदि का वितरण किया।
आश्रम में उपस्थित लगभग 45 महिला एवं पुरुषों को सर्दी के बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब सागर सेन्ट्रल अध्यक्ष रो विजय भूषण, सचिव रो अनुराग चौधरी,रो अभिनय जैन, रो संजय अग्रवाल,रो डा आज़ाद जैन, रो अनिल चंदेरिया, रो अमित गुप्ता, रो वीरेंद्र जैन, रो शरद कान्त सोनी, रो विनोद ठाकुर, रो श्रीमती सरोज जैन, रो अमित पोद्दार, रो डा स्वप्निल सिघई, रो राजीव खंडेलवाल, रो अर्पित वर्मा, रो अंकित जैन,रो सौरभ जैन,रो सचिन जैन, रो दिनेश जैन आदि की उपस्थिति रही।