कुशवाहा समाज के परिचय सम्मेलन की हुई समीक्षा बैठक

सागर।

पद्माकर सभागार मोती नगर सागर में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले कुशवाहा समाज के परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह की समीक्षा बैठक सिविल लाइन स्थित कांची रेस्टोरेंट में हुई।
समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो के बायोडाटा एकत्रित किए गए एवं 15 जनवरी तक शेष प्रविष्टियों को आयोजन समिति के पास जमा किये जायेगे ।
कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु आयोजन समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन कुशवाहा विद्युत ठेकेदार, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा एवं महिला अध्यक्ष प्रेमलता कुशवाहा चुनी गई , महामंत्री पवन कुशवाहा बनाए गए । समारोह में विमोचित होने वाली स्मारिका पत्रिका का अंतिम पृष्ठ 70000 रुपए की अधिकतम बोली लगाने पर अरविंद कुशवाहा लंबरदार को प्रदान किया गया , शेष कवर पृष्ठों की अधिकतम बोली लगाने वालों को 15 जनवरी तक पृष्ठ प्रदान कर दिए जाएंगे ।
बैठक में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संरक्षकगण सर्व श्री रघुवीरबाबू पटेल, डॉ उमाशंकर पटेल, श्यामलाल पटेल शिक्षक,चौ पी डी पटेल, एड अर्जुन पटेल,वीरेंद्र पटेल,एड के सी पटेल,कैप्टन राजकुमार पटेल, राकेश पटेल साईंराम, शंकर पटेल, उमाशंकर पटेल, पार्षद कमलेश पटेल, दुर्गेश पटेल जय स्टूडियो,सहसंयोजक राजेश पटेल, उपाध्यक्ष -रामजी पटेल एड, प्रमोद पटेल, सह सचिव महेश पटेल,कमलेश कुमार कुशवाहा सरपंच एवं पुष्पा पटेल, राजकुमारी पटेल, चित्रा पटेल मधु मौर्य, दुर्गा पटेल, नर्मदा प्रसाद पटेल, नरेश पटेल ,रामचरण पटेल, देवेंद्र कुमार पटेल, शिवदीन पटेल, मानसिंह कुशवाहा, शुभम पटेल,विजय कुशवाहा , एडवोकेट मथुरा प्रसाद पटेल, नारायण पटेल सेमरागोपालमन, आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Comment