



१० जनवरी को होगाफ़ाइनल मुक़ाबला :-
बीना_कप_के_14वे_दिवस
बीना
श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के 14वे दिवस के अवसर पर आज मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा विधायक मुकेश टंडन एवं सागर जिले के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा जी प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल , शैलेस केशरवानी , सागर कलेक्टर दीपक आर्य , सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ जन , नगर के गढ़मान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री टण्डन ने कहा कि पूज्य राकेश भैया के साथ मैंने लंबे समय काम किया है और उन्होंने मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करके राजनीति में मार्गदर्शन दिया है, आज मुझे प्रसन्नता हो रही है की उनके नाम से गौरव जी ऐसे आयोजन कर रहे हैं जिससे युवाओं को नया मार्ग प्रशस्त हो रहा है , मेरी और से सभी को शुभकामनाएँ हैं ।
टूर्नामेंट के समापन दिवस में ( १० जनवरी ) २ मैच सेमीफाइनल एवं फाइनल के रूप में देखने को मिलेंगे , जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के केविनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी पधार रहे हैं ।
पहला मैच मंडीबामोरा और श्रेयांश इलेवन के बीच हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए मंडीबामोरा ने 84 रन बनाए ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेयांस इलेवन बीना ने बिना विकेट खोए आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुंबई के फरदीन काजी रहे।
दूसरा मैच नमन इलेवन खुरई ओर विजेता अशोकनगर के बीच हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए नमन इलेवन 108 रन बनाए और जवाब में उतरी अशोकनगर मात्र 77 रन ही बना पाई ओर यह मुकाबला नमन इलेवन ने 31 रन से जीता ओर इस मैच के मैन ऑफ द मैच गुजरात के राकेश कहार रहे।
तीसरा मैच रेड इलेवन बीना ओर श्रेयांश इलेवन बीना के बीच हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए रेड इलेवन ने 58 रन बनाए ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रेयांस इलेवन आसानी से लक्ष्य प्राप्त किया ओर 9 विकेट से जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच भोपाल के सरोज रहे।