



सागर
डॉ. हरीसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय सागर के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्त्वावधान में विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी खान स्टेडियम में पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल (पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों की बैठक प्रभारी कुलपति प्रो. पी के कठल की अध्यक्षता में गौर समिति कक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने आयोजन के समस्त मुद्दों पर चर्चा कर महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए.
बैठक में शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक बी साठे ने बताया कि प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गोवा सहित कई राज्यों से लगभग एक हज़ार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे । खेल मैदान में ग्राउंड निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। बैठक में खिलाड़ियों के आवास, भोजन, यात्रा, चिकित्सा, रजिस्ट्रेशन, सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं की चर्चा की गई. इसके साथ ही खेल से जुड़े अन्य तकनीकी मुद्दों पर भी चर्चा की गई. आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा खेल मैदान का भी जायज़ा लिया गया ।
स्पोर्ट्स एंड गेम्स बोर्ड के चेयरमैन डॉ गिरीश मोहन दुबे ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है. विश्वविद्यालय के साथ-साथ सागर शहर के लिए यह हर्ष का विषय है कि चार दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. शहर के लोग भी मैच देखने के लिए आमंत्रित हैं. हमारा पूरा प्रयास है कि हम बाहर से आने वाले खिलाड़ियों, उनके कोच और मैच निर्णायकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएं ताकि कोई असुविधा न हो. ग्राउंड की तैयारी अंतिम चरण में है. बैठक में डॉ राकेश सोनी, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ सुमन पटेल, राहुल गिरी गोस्वामी, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. आशुतोष, डॉ. हिमांशु, डॉ. भूपेन्द्र पटेल सहित कई शिक्षक, अधिकारी मौजूद थे.