



*महापौर ने पूजा अर्चना कर प्रकाश विभाग को सौपा*
सागर
नगर निगम में आए नये स्ट्रीट लाइट सुधार वाहन को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने पूजा अर्चना कर नगर निगम प्रकाश विभाग सौपा ।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी मेयर इन काउंसिल सदस्य विनोद तिवारी, अनूप उमिल, धर्मेंद्र खटीक, रूपेश यादव ,राजकुमार पटेल, याकृति जड़िया ,पार्षद नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश जैन ,रामू ठेकेदार, रिशाक तिवारी सहित जनप्रतिनिधि और निगम अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस नये वाहन के आ जाने से वर्तमान में निगम के पास दो( लिफ्ट) वाले सुधार वाहन हो गए हैं, जिसमें छोटी लिफ्ट वाहन से नगर की भीतरी गलियों में सुधार कार्य किया जाएगा, तथा नए वाहन के माध्यम से मुख्य मार्गो की लाइट व्यवस्था के सुधार कार्य में आसानी एवं समय की बचत होगी ।