सवा लाख कीमत वाली फ्लोरी मशीन से सी बी सी मीटर, प्रिंटर एवं वाटर पंप चोरी करने वाले उत्तर प्रदेश के शातिर गिरोह का खुलासा

सागर / मालथोन

07 लाख 85 हजार के मशरूका सहित आरोपी गिरफ्तार

मालथोन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर संपति संबंधी अपराधो के निकाल हेतु गंभीरता से प्रयास करने के परिणाम स्वरूप आज मालथोन पुलिस को चोरी के अपराधियों को चोरी के मशरुका सहित गिरिफ्तार करने में सफलता हाथ लगी जिसमे थाना मालथोन में प्रार्थी सुभाष कुमार जैन निवासी रामपुरा सागर द्वारा दिनांक 23/08/23 को थाना मालथोन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमे दो फ्लोरी मशीने जो सरकारी अस्पताल के छात्रावास के पास मालथोन में खड़ी थी रात्रि में फ्लोरी मशीन में लगी सी बी सी मशीन एवं प्रिंटर कीमती करीब 3,70,000/- रुपए की अज्ञात चोर चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर थाना मालथोन में अपराध क्रमांक 303/23 धारा 379 ताहि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के प्राप्त मुखबिर सूचना के तस्दीक पर संदेही अभिषेक राजपूत पता रामसेवक राजपूत निवासी ग्राम मानपुर, निशांत पिता पानसिंह राजपूत निवासी मानपुर, मंगल विजयराम राजपूत निवासी ग्राम हीरापुर थाना बबीना जिला झाँसी, महेंद्र पिता भवानी सिंह यादव निवासी ग्राम पातरो थाना बानपुर जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश से पूछताछ किये जाने पर सभी आरोपियों द्वारा मिलकर डुप्लीकेट चाबी से फ्लोरी मशीन के केबिन खोलकर मशीन में लगी सी बी सी मशीन एवं प्रिंटर कीमती करीब 3,70,000 रुपए चोरी करना स्वीकार किया इसके साथ ही दिनांक 06/12/23 को सरकारी अस्पताल के पास मालथोन से हुई चोरी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 477/23 धारा 379 ताहि के प्रकरण में एक फ्लोरी मशीन से सी बी सी मशीन एवं प्रिंटर हुई चोरी तथा थाना खुरई शहर के अपराध क्रमांक 310/23 धारा 379 ताहि में चोरी करीब चार महीने पहले खुरई में साईं राम ढाबे के पास से एक फ्लोरी मशीन में लगी सी बी सी मशीन एवं प्रिंटर एवं वाटर पंप चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपियों के कब्जे से चोरी किया चार सेट सी बी सी मशीन एवं प्रिंटर कीमती करीब 07 लाख 85 हजार रुपए तथा चोरी में इस्तेमाल किया आला जरब एक प्लस पाना आदि जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों को न्यायलय में पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेन्द्र दांगी उप निरीक्षक विकास वेनल, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक लछमन साकेत, आरक्षक जय सिंह जाट, स्वदेश परिहार, हर्ष यादव जयसिंह कुर्मी की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Comment