चलती हुई ट्रेन में युवक को चढ़ना पड़ गया भारी

बीना

मालखेड़ी स्टेशन सिग्नल के पास चलती हुई ट्रेन में एक युवक को चढ़ना भारी हो पड़ गया मिली जानकारी के अनुसार मालखेड़ी होम सिग्नल के पास चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक ट्रेन गिरकर घायल हो गया। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई हैं। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।
मालखेड़ी रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास प्रमोद पिता गोपाल अहिरवार (38) निवासी नानक वार्ड बीना, अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय गिर गया। युवक घर से सागर जाने के लिए निकला था। हादसे के दौरान ट्रेन में चढ़ते समय युवक फिसल कर पटरी पर जा गिरा। जिससे युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही डॉ जितेंद्र राय और पायलट प्रहलाद मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]