



बीना
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार,फरार सभी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया था इसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बीना भरत सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में दौरान क़स्बा भ्रमण के चौकी प्रभारी छोटी बज़रिया को जरिये मुखबिर सूचना मिली की जिला बदर का आरोपी करन सोनकर पिता भूपत सोनकर निवासी शिवाजी वार्ड, बीना का पाठक वार्ड में गाली नंबर 4 में घूम रहा है मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये हमराह बल के मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचा तो करन सोनकर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और उससे जिले में आने सम्बधी अनुमति पूछा जो कोई अनुमति न होना बताया आरोपी द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी करन सोनकर पिता भूपत सोनकर उम्र 23 वर्ष निवासी शिवाजी वार्ड बीना के विरुद्ध धारा 188 ताहि,धारा 14 रासुका के तहत गिरिफ्तार कर
आज दिनांक 15/11/23 को पाठक वार्ड बीना से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बीना पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी छोटी बज़रिया रामदीन सिंह,आर.लोकेन्द्र यादव,मुकुल शुक्ला ,यशवंत राजपूत की सराहनीय भूमिका रही.