ई रिक्शा में सवार होकर जन संपर्क पर निकलें भाजपा प्रत्याशी:–शैलेंद्र जैन

सागर। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान सागर से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन का विशेष अंदाज देखने को मिला। वे जनसंपर्क के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर निकले इस दौरान उनकी पत्नी अनु जैन भी साथ थी इलेक्ट्रिक रिक्शा में सवार होकर रामपुरा वार्ड,इतवारी वार्ड,पहुंचें जहां वार्डों में निवासरत वरिष्ठ जनों के निवास पर पहुंचकर श्री जैन ने भेंट की तत्पश्चात श्री रामपुरा वार्ड स्थित शक्ति केंद्र चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां शैलेंद्र जैन एवं अनु जैन का कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों ने जोरदार स्वागत किया।इस दौरान आम जनों ने जगह जगह श्री जैन का अभिवादन किया साथ ही आगामी चुनाव में प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया।
रिक्शा चालक रूपेश रैकवार ने प्रसन्नता पूर्वक विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त किया
इस दौरान संजीव पांडे ज्ञानचंद पिडरुआ, लक्ष्मण सिंह,मुकेश जैन हीरापुर,पराग बजाज, रमेश पाठक राकेश बजाज,बसंत घोसी,जिनेश जैन पेटी मुकेश खुरई,प्रदीप विलेहरा,नीलेश जैन,राजेश पराशर,अंकित जैन अमित जैन,विनोद तिवारी,कैलाश जैन,प्रभात शास्त्री,श्रेणिक जैन,समकित जैन,अखिलेश जैन,महेंद्र जैन,सुखलाल जैन,सुषमा जैन,अर्पित जैन,नरेंद्र शास्त्री श्रीकांत जैन, देवेंद्र जैन तरुण नवरंग उपस्थित रहें।

Leave a Comment