नरयावली विधानसभा की जनता मेरा परिवार है : अरविंद तोमर

जनसंपर्क में मिल रहा प्यार और उत्साह बता रहा जनता से कितना गहरा रिश्ता है अरविंद तोमर का

सागर /
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सागर की आठ विधानसभाओ में से तीन सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।

इन तीन घोषित सीटो में से नरयावली विधानसभा से अरविंद तोमर को प्रत्याशी बनाया है। अरविंद तोमर ने हाल ही में भाजपा छोड़कर आम आदमी का दामन पकड़ा है। अरविंद तोमर का राजनेतिक अनुभव बहुत बड़ा है इनके पिताजी जनसंघ से जुड़े थे पूरा परिवार ही भाजपा से जुड़ा हुआ था परंतु लगातर भाजपा से जुड़े होने की बावजूद भाजपा को छोड़कर आप में आना कही न कही इनकी उपेक्षा बता रही हे इसके चलते इन्होंने आप का दामन थाम लिया

नरयावली विधानसभा से मिल रहा हे भारी जनसमर्थन :-

अगर बात की जाए नरयावली की जनता की तो उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा हे जैसे ही उनके नाम की घोषणा आम आदमी पार्टी द्वारा की गई उनके घर पर बधाई देने वालो का ताता लग गया गौरतलब बात ये हे की ये इस क्षेत्र में लगातार जुड़े हुए रहे है इसलिए ये देखते ही बनता हे की इनको आम आदमी का टिकिट मिलते ही इनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है अगर यही इसी तरह चलता रहा तो ये सीट आम आदमी के खाते में जा सकती हे हालाकि मुकाबला कड़ा होने की संभावना जताई जा रही हे की पिछले तीन बार के विधायक को हराना मुश्किल हे परंतु अरविंद तोमर के जनसंपर्क को देखकर यही लगता हे की इस बार कही पासा उल्टा न पड़ जाए क्युकी ये भाजपा से ही आम आदमी पार्टी में आए हे ऐसे में भाजपा को ही नुकसान होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता वही दूसरी और कांग्रेस से भी लगातार तीन हार का सामना कर चौथी बार मैदान में उतरे सुरेंद्र चौधरी के लिए भी राह कठिन है।

Leave a Comment