



सागर
लायंस क्लब ने मकरोनिया में शासकीय महाविद्यालय में विधार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जिसमें डायबिटीज ,ब्लड की जांच ,जनरल चेकअप 215 लोगों का किया गया जिसमें 165 लोगों का B.P. चेक किया गया तथा मडीशन दी गई व डॉक्टरों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील सागर, सचिव महेश प्रकाश श्रीवास्तव , pdg पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गुलझारीलाल, देवेन्द्र सैनी आदि उपस्थित थे।