



सागर
भागवत भजन करने से ही व्यक्ति का भजन अर्थात मान सम्मान सभी में वृद्धि होती है और स्त्रियों के आशीर्वाद से ही पुरुषों को शक्ति की प्राप्ति होती है यह उदगार कृष्णगंज वार्ड में दिलीप यादव की स्मृति में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बोलते हुए पंडित अतुल प्रेम जी महाराज ने व्यक्त किये इस अवसर पर नगर विधायक शैलेंद्र जैन ने हिंदू धर्म तीर्थ के महत्व को बताते हुए पंडित जी को धर्म की प्रवाहना करने वाला व्यक्तित्व बताया उन्होंने कहा कि जो आनंद वृंदावन धाम में आया वह और कहीं नहीं आया वार्ड पार्षद अनूप उरमिल ने स्वागत उद्बोधन में विधायक जी को विकास पुरुष बताते हुए जानकारी दी की जो भी उनसे जब भी मांगा उन्होंने दिया पंडित जी ने चौथे एवं पांचवी अध्याय और अजामिल की कथा का विस्तार से वर्णन किया।