स्कॉर्पियो गाड़ी मे 90 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बीना/ सागर
बीना पुलिस को

रात्रि मे गस्त अधिकारी उप निरीक्षक कमल सिंह थाना बीना को मुखविर की सूचना प्राप्त होने पर सूचना सत्यापन कर सुभाष वार्ड बीना से आरोपीगण विक्रम उर्फ विक्की पिता शेर सिंह लोधी 20 वर्ष निवासी ग्राम ढुरूआ एवं उसके एक नाबालिक साथी को स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक HR 51 AL 0793 मे अवैध देशी शराब की दस पेटी कुल 90 लीटर कीमती करीबन 45 हजार रुपए की लिए हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसे जेल वारंट प्राप्त होने पर खुरई जेल मे  भेजा गया ।

 *उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, उनि कमल सिंह महेन्द्र आरक्षक जाहर, दीपसिह, दलजीत, अमित और मलखान की सराहनीय भूमिका रही*

Leave a Comment

[democracy id="1"]