सांसद राजबहादुर सिंह के प्रयासों से क्षेत्र को मिली ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति

मुकेश हरयानी

 

सागर/07.10.2023

सागर सांसद राजबहादुर सिंह के विशेष प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों को यात्री सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत जरूआखेड़ा एवं गणेशगंज स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस नंबर- 11272/71 एवं लिधोराखुर्द स्टेशन पर बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस नंबर- 18235/36 के ठहराव की स्वीकृति 8 अक्टूबर 2023 से प्रदान कर दी गई है

क्षेत्र को मिली इस उपलब्धि पर दिनांक 8 अक्टूबर 2023, रविवार को रात्रि 10:30 बजे ट्रेनों के ठहराव पर जरूआखेड़ा में समारोह का आयोजन किया जा रहा है

सांसद सिंह ने इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है

*सांसद कार्यालय सागर*

Leave a Comment