



मुकेश हरयानी /सागर
पितृ पक्ष में सदर बाजार स्थित केंट थाना के सामने, मुखारया परिवार द्वारा 3 अक्टूबर मंगलवार से 9 अक्टूबर सोमवार तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास तिरुपति बालाजी से आये जितेंन्द्र महाराज श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करा रहे है।
श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ सिद्धेश्वर मंदिर सदर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुई। श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस कथा वाचक जितेंन्द्र महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए श्रीमद भागवत कथा का महात्म्य एवं कपिलोपाख्यान का विस्तार से वर्णन किया। कथा आयोजन के तहत कथा व्यास जितेन्द्र जी महाराज द्वारा 4 अक्टूबर बुधवार को ध्रुव चरित्र, जड़भरत चरित्र एवं अजामिलोपाख्यान, 5 अक्टूबर को प्रहलाद चरित्र एवं वामन जन्मोत्सव, 6 अक्टूबर को श्री राम जन्मोत्सव एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 9 अक्टूबर को बालचरित्र एवं गोवर्धन पूजा, 8 अक्टूबर को महारास एवं श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह तथा 9 अक्टूबर सोमवार की सुदामा चरित्र का वृत्तांत सुनाएंगे। 10 अक्टूबर को प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा। कथा यजमान मुखारया परिवार ने श्रद्धालुओं से पितृ पक्ष में श्री मद भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।