



सागर । पंतनगर वार्ड स्थित अरिहंत बिहार कॉलोनी में क्षमावाणी कार्यक्रम एवं इंडोर जिम उपकरण का पूजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र द्वारा प्रदत इंडोर जिम सामग्री के लिए कॉलोनी वासियों ने उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभराज प्रदूषण के समापन पर हम सभी क्षमता अपना पर्व मनाते हैं इसके माध्यम से वर्ष में यदि किसी से कोई गलती होती है या किसी के मन में किसी के प्रति कोई द्वेष भावना होती है उसको खत्म करने के उद्देश्य से क्षमा वाणी का पर्व मनाया जाता है परंतु मेरा प्रयास है कि यह क्षमां पर्व मात्र दिखावा ना रहे इसका मूल भाव सार्थक हो और लोग इसको धारण करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप जैन, राजकुमार जैन, ऋषभ जैन, निलेश जैन, प्रभु दयाल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।