उमरा से आने पर चौधरी अल्ताफ कादिर राईन का किया स्वागत

सागर / वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, सुल्तान कुरेशी, हीरालाल चौधरी ने मोमिनपुरा तुलसीनगर वार्ड स्थित निवास पर पहुंच कर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राईन समाज के मुखिया चौधरी अल्ताफ कादिर राईन को उमरा से आने पर शॉल और पुष्पमांला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष और जिला कांग्रेस महामंत्री ऐजाज हुसैन राईन के द्वारा वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष कांग्रेस पूर्व सांसद आनंद अहिरवार का साफा पहनाकर पुष्पमाला से स्वागत किया गया। साथ ही इस मौके पर आयुष्मान कार्ड कैंप में भी हितग्राहियों को कार्ड वितरण किए गए।
मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस महामंत्री ऐजाज हुसैन राईन को अशोक श्रीवास्तव, आनंद अहिरवार ने समाज के प्रति कार्यों की सराहना की ओर आगे भी बड़ कर काम करने की अपेक्षा की।
इस मौके पर सुल्तान कुरेशी, ऐजाज हुसैन राईन, अनवर मकरानी, मो. आबिद राईन, मो. आसिफ मासाब, वसीम अकरम, आमिर हुसैन, सद्दाम हुसैन, फैसल खान, समीर मकरानी, अकरम, इकराम सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment