



मुकेश हरयानी/सागर
सरस्वती शिक्षा परिषद विभाग सागर की योजनानुसार जिला सागर में संकुल स्तरीय शिशु वाटिका कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पगारा विद्यालय में मोतीनगर एवं बंडा संकुल के 10 नगरीय एवं 2 ग्रामीण शिक्षा के विद्यालय सम्मिलित हुए कुल संख्या आचार्य दीदी की 68 रही शिक्षक के रूप में श्री मति गायत्री बड़कुल विभाग शिशु वाटिका प्रमुख,श्रीमती राधा राजपूत जिला शिशु वाटिका प्रमुख,एवं सविता दीदी जिला शिशु वाटिका प्रमुख ग्रामभारती प्राप्त हुई आपके मार्गदर्शन परिषद के अनुसार 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं के आधार पर शिशु शिक्षा किस प्रकार दी जाए विभिन्न गतिविधियों के आधार पर कार्यशाला का संचालन किया गया इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में श्री मति आरती जैन संचालिका संस्कार पब्लिक स्कूल का आतिथ्य प्राप्त हुआ आपने शिशु को मां का ममत्व स्कूल में किस प्रकार दिया जाए इस पर प्रकाश डाला आज की कार्यशाला में मोतीनगर प्राचार्य विनोद दुबे,प्रधानाचार्य मनीष खरे,लक्ष्मीपुरा प्राचार्य प्यारेलाल प्रजापति,मकरोनिया प्राचार्या श्रीमती रुचि मिश्रा,बंडा प्रधानाचार्य गोविंद ठाकुर,शाहगढ़ प्राचार्य रतिराम विश्वकर्मा, सदर प्रधानाचार्य सतीश यादव,जैसीनगर प्रधानाचार्य सुधीर सोनी एवं सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे