



सागर / सागर में पैगम्बर ए इस्लाम की योंमें पैदाइश मुबारक के मौके पर जुलूसे मुहम्दी पूरे शान-ए-शौकत के साथ मनाया गया । सदर बाजार 12 मुहाल से जुलूस शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुये तीन बत्ती पहुंचा वहां से लोटकर सदर बाजार 12 मुहाल में आकर समापन हुआ । इस अवसर पर मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष एजाज हुसैन राईन मुख्य जुलूस में शामिल रहे ।
एजाज हुसैन राईन ने फरमाया कि पैगंबर ए इस्लाम तमाम आलमे इंसानियत के लिए रहमत है हम आज के दिन इंसानियत अमन और भाई चारा का अहद करते हे इस अवसर पर एजाज हुसैन राईन, एड. इरफान उस्मानी, मुबीन मकरानी, मो. रुस्तम मकरानी, बीजेपी नेता नासिर मकरानी, मो. आबिद राईन , मो.आसिफ मासाब, गुलजार अहमद, मो.मंसूर, आमिर हुसैन राईन, मो. फेजल, मो. हसन राईन एवं मुस्लिम विकास परिषद के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद थे ।